West Indies batsman Chris Gayle's 301st one-day international would be his last - except for the man himself. Gayle scored 72 in his side's defeat by India in what had been expected to be his final match.But the opener - who recently surpassed Brian Lara's ODI run record for a West Indian, which now stands at 10,480 - is playing on . Gayle reversed his original decision to retire after the World Cup.
वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल इन दिनों लगातार सुर्खियों में है, बुधवार को भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में 72 रन की आतिशी पारी खेली। इस पारी के बाद गेल के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरें आई और हर तरफ इसकी चर्चा भी जोरों पर होने लगी। खबर सुनने के बाद खुद गेल ने इस बात का खंडन किया और कहा अभी वो आगे वनडे में खेलना जारी रखेंगे।भारत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में विंडीज दिग्गज ओपनर ने महज 41 गेंद पर 72 रन की ताबड़तोड पारी खेली।
#ChrisGayle #ChrisGayleRetirement #INDvsWI